सिहारधार मतलब फूल ऑन भ्रष्टाचार, कब होगी जांच कार्यवाही कब होगा सुधार ?

ग्राम पंचायत सिहारधार बना भ्रष्टाचार का गढ़।। आधा दशक समय से ग्राम पंचायत सिहारधार के ग्रामीण अपनी हक अधिकार के लिए अपना आंसू बहा रहे हैं,

शासकीय कार्यों का बंदर बांट कर सरपंच सचिव अपने आप की जेब भर कर अपना चेहरा चमकाने में लगे हैं।

14, 15 वें वित्त का गज़ब लीला देखने को मिल रहा है, आप सभी को ज्ञात होगा,,, लगभग 29,12,2024 को अचारसहिता लगने की जैसे जानकारी हुई सरपंच सचिव की नींद उड़ गई और आने वाले पंचायत चुनाव 24/25 की चौदावें 15वें वित्त की रासी आहरण कर अपनी जरूरत को पूर्ण करने पर लगे हैं।

*पहले भी हो चुका है बड़े बड़े खुलासा फीर भी सरपंच सचिव
ग्रामीणों को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।*

सचिव सिर्फ नाम के लिए
आपको जानकारी होगा लंबे समय से गुलाब राठिया सचिव सिहारधार पंचायत में उल्लू की तरह अपना नजर गड़ाए बैठा है ,, 6 माह में एक बार पंचायत में आता है,, और न जानें कन्हा छुप जाता है किसी को कोई पता नहीं।। पहले भी बहुत ख़बर प्रकाशन हो चुकी है,,
सिहारधार में बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रोड़, कुवां,पुल, पुलिया, स्कूल हॉस्पिटल की ब्वस्था मानों भगवान भरोसे।।

सिहारधार सरपंच की बात कहा जाय तो मानों टमाटर की चटनी लोगों को पता नहीं चलता कि चटनी चटा रहा है कि लोगों को अपनी अधिकार से दूर कर रहा है,,
लोगों का आरोप हमेशा रहता है की,, सिहारधार में सिर्फ सरपंच का विकाश 5 साल में दिन रात हुआ है।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest