संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024- 25 संकुल केंद्र लिबरा आज दिनांक 19 12 2024 को छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय बाल मेला सह बाल कीड़ा प्रतियोगिता का संकुल लिबरा में शुभारंभ हुआ। संकुल लिबरा के अंतर्गत चार माध्यमिक शाला एवं पांच प्राथमिक शाला के

प्रतिभागी छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत , राष्ट्रगान के साथ ध्वजा रोहण कर क्रीडा शपथ लेकर प्रारंभ हुआ। प्रतिभागी खेल प्रारंभ करने के पहले आज के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि परम सम्माननीय नित्यानंद बेहरा जी समाज सेवी सेवा निवृत शिक्षक एवं आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत लिबरा सरपंच श्रीमती लक्ष्मी लखेश्वर सिदारजी , सुनीति शिवपाल भगत जी सारसमाल सरपंच , डुलामणी राठिया झीका बहाल सरपंच, रमिला रोहित सिदार सरपंच कोडकेल ,विशेष अतिथि संकुल केंद्र लिबरा के एकमात्र हाई स्कूल के SMDC अध्यक्ष श्री दयानंद पटनायक जी ,मिडिल स्कूल लिब्रा के SMC अध्यक्ष नरेश यादव जी , मिडिल स्कूल झिकाबहाल के एसएमसी अध्यक्ष राजेश बेहरा जी, मिडिल स्कूल कोडकेल के एसएमसी अध्यक्ष श्री उसत राम पटेल जी, श्री जागेश्वर बेहरा जी ,नारद सरदार जी , रवि सागर जी ,शशि भूषण बेहरा जी श्रीमती पदमा चौहान जी क्रीड़ा प्रभारी सिदार सर प्राचार्य,सहायक कीड़ा प्रभारी शिव शंकर भगत सीएसी लिबरा एवं संकुल केंद्र लिबरा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूल से आए हुए छात्र-छात्राएं एवं गांव से आये हुए दर्शक बंधुओ की उपस्थिति मे माध्यमिक शाला लिबरा के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य के पश्चात मुख्य अतिथि श्री बेहरा जी के द्वारा उद्बोधन एवं खेल प्रारंभ करने की अनुमति दी गई ।संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का पहले प्रतियोगिता 100 मीटर की दौड़ माध्यमिक शाला बालक वर्ग बालिका वर्ग, 80 मीटर की दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग बालिका वर्ग अतिथियों के द्वारा रिबन काटकर प्रारंभ किया गया।


EDITOR VS KHABAR