मिलूपारा संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता  2024 _25 का शुभारंभ है

मिलूपारा में संकुल स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मैदान में आयोजित की

संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का  तीन दिवस मिलूपारा में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। खेल मैदान में सर्व प्रथम भारत मां की छाया चित्र की पूजा अर्चना के पश्चात ध्वजारोहण किया गया किया गया मुख्य अतिथिओ के द्वारा उसके बाद अतिथियों का फूल माला के साथ स्वागत किया गया और साथ में बच्चों के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दिया गया।
छात्रों के बीच खेलकूद के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया जैसे बांझिखोल , सिदारपारा , मिलूपारा,सकता ,लालपुर सड़क, खर्रा , लालपुर खार,एवं आदर्श ग्राम्य भारती विद्या मंदिर मिलूपारा के छात्रों ने भाग लिया है। इस आयोजन के दौरान बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कबड्डी, खो खो,दौड़, लंबी कूद, जैसे खेलों ने छात्रों के शारीरिक और मानसिक कौशल को प्रकट किया।
इस संकुल स्तरीय खेल में मुख्य अतिथि के तौर पर रोडोपाली मंडल अध्यक्ष बंशीधर चौधरी,अंबुजा फाउंडेशन सीएसआर हेड अभय प्रताप सिंह हिंडालको से आलोक बेहरा ,मनोज बेहरा , जनपद सदस्य जागेश सिंह सिदार, मिलूपारा उपसरपंच उद्धव भगत,भीखलाल नायक,मनी राम , सीताराम चौधरी,दिलीप नायक ,शंकर पटेल,के अलावा सभी स्कूल के शाला समिति के अध्यक्ष की गरिमा मई स्थिति रही
क्योंकि यह बच्चों की सुरक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को दर्शाता है। संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए कहा और प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीमों और व्यक्तिगत खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest