पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश बेहरा जी को जिला इकाई रायगढ़ द्वारा जन्म दिवस की बधाई।
तमनार पत्रकार महा संघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई एवं ब्लाक इकाई तमनार के प्रतिनिधियों ने मान्यवर रमेश बेहरा जी को उनकी 53 जन्म दिवस की एवं पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोनित होने पर मां बंजारी धाम तराई माल में बैठक आहूत किया गया और बेहरा जी को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया और बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाओं के साथ केक काट कर उज्ज्वल भविष्य की मां बंजारी से कामना की गई।
सभी मान्यवर पत्रकार बंधुओ ने आगामी कार्ययोजना के तहत समिति का
नए पदाधिकारी का चयन जिला ब्लाक स्तर मे होना है।
जनवरी 2025 नया साल मे संगठन द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम कार्यक्रम कराने के बारे में चर्चा किया गया। सभी ब्लाक से नए साथी का चयन कर ग्रुप को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक मे प्रदेश सचिव प्रताप नारायण बेहरा , दोनों जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र साहु एवं सुनील बेहरा ,अमरदीप चौहान ब्लॉक अध्यक्ष योगेश मालाकार ,अशोक सारथी , निरंजन गुप्ता ,हरि राम गुप्ता ,नरेश राठिया बैठक मे शामिल हुए। उक्त बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव जी के मार्ग दर्शन मे जिला एवम ब्लाक के सक्रिय पत्रकार साथियों को समाज में अपनी भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया गया ।



EDITOR VS KHABAR