कुंजेमुरा में संकुल स्तरीय खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

कुंजेमुरा में संकुल स्तरीय खेल खुद प्रतियोगिता का शुभारंभ

संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 – 25 ,(दो दिवसीय) खेल का आयोजन संकुल केंद्र के उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में संपन्न हो रहा है। दिनांक 19 दिसंबर 2024 को खेल का उद्घाटन समारोह प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कुंजेमुरा के सरपंच जयपाल भगत के साथ एस के पटेल, सुबोध कुमार बैरागी उपस्थित थे। विशिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला कुंजेमुरा, प्राथमिक शाला टिहली रामपुर, प्राथमिक शाला बांधापाली, प्राथमिक शाला मुड़ा गांव ,प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक गारे, एवं प्राथमिक शाला लमदरहा,के शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष गण,तथा संबंधित पंचायत के सरपंच गण थे। अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी का पूजन वंदन किया गया। तत्पश्चात सभी के द्वारा सावधान की स्थिति में राज्य गीत का गायन किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा संकुल खेल प्रतियोगिता के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात सभी स्कूलों के द्वारा अलग-अलग वाहिनी में क्रमबद्ध रूप से मार्च पास्ट किया गया। संचालक द्वारा सभी स्कूलों एवं ग्रामों की विशेषताओं को पंक्तियों के माध्यम से सुमधुर ढंग से बताया गया।मंच का संचालन प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक हरेंद्र प्रसाद डनसेना जी द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्वागत नृत्य गान की प्रस्तुति माध्यमिक शाला कुंजेमुरा के बच्चियों के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि महोदय एवं अतिथियों के द्वारा फीता काट कर प्राथमिक विभाग बालक वर्ग 80 मीटर दौड़ के साथ खेल का शुभारंभ किया गया। मुख्य क्रीड़ा अनुदेशक के दायित्व का निर्वहन श्री देवदर्शन सिंह ठाकुर जी के द्वारा किया जा रहा है। सभी स्कूलों के शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ खेल संपन्न किया जा रहा है।खेल का समापन कल दिनांक 20 दिसंबर 2024 को सायं 4 बजे होना सुनिश्चित किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest