जोबरो मे पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज।
जनपद पंचायत तमनार के ग्राम जोब रो मे आगामी दिनांक 05/01/25 से 11/01/25 तक पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रथमपुरस्कार 27000 / रूपया एवम ट्रॉफी द्वितीय 12000/=रूपया एवम ट्रॉफी रखा गया है। प्रवेश शुक्ल 1500/है। । कार्य क्रम के अध्यक्ष शेखर बेहरा सचिव रश्मि राज मिश्रा कोषाध्यक्ष नारायण भोय संयोजक नरेश राठिया हैं। फाइनल मैच मे सभी खिलाड़ी बंधुओ के लिए भोजन की सुविधा होगी। एवम। राइजिंग ड्रांस ग्रुप की तरफ से ड्रान्स प्रोग्राम रखा गया है। आयोजक ग्राम पंचायत एवम क्रिकेट क्लब जोब रो। सभी खिलाड़ी बंधुओ आप सादर आमन्त्रित हैं।

EDITOR VS KHABAR