ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी पूंजीपथरा “स्पर्धा- 2024” पर पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर तमनार का कब्जा। सहयोग विद्या मंदिर ने संपूर्ण जिला स्तर के इस इंटर स्कूल कम्पटीशन में ड्रोन टेक्नोलॉजी क्विज, इलेक्ट्रिक व्हीकल क्विज, साइंस मॉडल, मेटल क्विज, आदि सर्वाधिक गतिविधियों में भाग लेकर एवं पुरस्कार हासिल कर अपनी क्षमता को साबित कर दिखाया है। साथ ही क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में नटवर हाई स्कूल रायगढ़ की टीम को करारी शिकस्त देकर प्रथम पुरस्कार की राशि 21000/- झटककर सफलता को अपनी झोली में डाल लिया है। इस प्रकार संपूर्ण जिला स्तर पर ऐतिहासिक विजय श्री हासिल कर अपनी श्रेष्ठता का लोहा मनवा लिया है। संचालक श्री वाई के शर्मा के कुशल निर्देशन एवं प्रोग्राम इंचार्ज श्री एस के शर्मा के मार्गदर्शन में क्रिकेट कोच प्रभारी- श्री के एस भोई, श्री दीपक सर, साइंस मॉडल प्रदर्शनी- मिस के धनवार, ड्रोन टेक्नोलॉजी क्विज- श्री के के पंडा, इलेक्ट्रिक व्हीकल क्विज- मिस पी बेहरा, डिबेट इंचार्ज श्री एच के शर्मा ने अपना श्रेष्ठ योगदान दिया है। इन सफलताओं पर संचालक श्री वाई के शर्मा ने सभी प्रतिभाशाली बच्चों एवं पूरी टीम के साथ, प्रेरक शिक्षक- शिक्षिकाओं, शुभचिंतकों एवं सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


EDITOR VS KHABAR