Tamnar News : तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुँकराडिपा चौक में बीती रात फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति बुरी तरह रौंदा गया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, घटना देर रात की बताई जा रही है। तमनार पुलिस द्वारा घटनाकरित वाहन की पतासाजी की जा रही है। शव को फॉर्टिस हॉस्पिटल के मर्चुरी में रखवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई है। लेकिन मृतक कहां का रहने वाला है.? कौन है? कहां जा रहा था ? हादसा कैसे हुआ है ? यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन लाश की छत विछत स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि बॉडी के ऊपर से कई गाड़ियां गुजरी है, जिससे मृतक के शरीर का कचूमर निकल आया है।
जानकारी मिलने पर अपडेट की जाएगी…

EDITOR VS KHABAR