उरबा हायर सेकंडरी विद्यालय में मेगा द्वितीय चरण पी.टी.एम. संपन्न हुआ

  • उरबा हायर सेकेण्डरी विद्यालय में मेगा पी.टी.एम. द्वितीय चरन सम्पन्न

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ इंद्रावती नवा रायपुर शिक्षा विभाग के निर्देशानूसार राज्य के समस्त शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में मेगा पी. टी .एम .द्वितीय चरण किया जाना है।

उसके परिपालन में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल उरबा में मेगा पी. टी .एम.का द्वितीय चरण का आयोजन 19 अक्टूबर 2024 शनिवार को किया गया। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत विद्‌यार्थियों के पालक अभिभावक •शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य गण विद्यालय पहुँचकर विद्यालय विद्यार्थी स्कूल के परिवेश तथा विद्‌यार्थियों के चाहूं मुखी विकास से संबंधित विषयों पर शिक्षको से चर्चा परिचर्चा किये।

मेगा पी.टी.एम. के प्रमुख विन्दु शासन के निर्देशानूमान इस चरन में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा परिचची किये? मेरा पढ़ाई कौन, (माई रीडिंग कार्नर) छात्र दिनचर्या बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चो की नियमित उपस्थिति विद्‌यार्थियों
के
अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा पाठ्य पुस्तको की उपलब्धता साइबर क्राइम तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म
के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों को अवगत कराया गया।
स्कूलों के लिए संचालित योजनाओं की दी जानकारी.
शासन द्वारा स्कूलों के लिए संचालित विविध महत्वकाँक्षी योजनाओं जैसे जाति निवास ,आय प्रमाण पत्र बनाना, अपार आईडी बनाना सुकन्या समृद्धि योजना, असंगठित कामगार छात्र वृत्तीय योजना तेन्दूपता संग्राहको के लिए मेघावी/ प्रतिभावान छात्रवृत्ति योजना दिवस छात्रवृत्ति, शिष्यावृती, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानकारी की गई।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की भी दी, आनकारी:
पी. टी .एम . समन्त सम्मानीय कक्षा प्रभारियो ने विभिन्न प्रकार के कम्पीटिशन टेस्ट के बारे जैसे:- JNV, एकलव्य आवासीय विद्यालन NTSE, NMMSS, NEET, JEE, PPT ओलम्पियाड (Olympiad) के संबंध में चर्चाएँ-किये।
मेगा PTM में कक्षा प्रभारियों की भूमिका अतिसराणीय रही।
इस मेगा PTM के सफल संचालन में संस्था के सभी कक्षा प्रभारियों की भूमिका अतिसराहनीय रही, जो कि निम्नलिखित है।
. मेगा पी टी एम के नोडल अधिकारी आर. के .पटेल बारहवी कला संग्रह प्रभारी एस. तिर्की. बारह‌वी विज्ञान समूह के प्रभारी पी.एस.-गुप्ता
कक्षा ग्यारहवी कला संकाय के प्रभारी एस .आर .गुप्ता , कला संकाय के प्रभारी श्रीमती जे नेना
कक्षा दसवी के प्रभारी टी. के. चौहान , कु . एच . टेंगवर
कक्षा नवमी के प्रभारी
,श्रीमती सी मुलेटी
पी.आर. कंवर

अपार प्रभारी

: श्री एस. एक्का . पी. टी.जी.

श्री जी .बेहरा (सर)

त्रैमासिक परीक्षा परिणाम प्रभारी श्रीमती आर .के. पंडा
बुनियादी व्यवस्‌थापक श्री.एन.डी. महन्त (शि)

श्री एस. के .पटेल

श्रीमती पार्वती निषाद

बच्चों के भविष्य संवारने पालकों को सतर्क रहने की जरूरत प्राचार्य उरबा ने कहा

संस्था प्रमुख सह व्यवस्थापक ने सभी आदरनीय पालकों / अभिभावकों से आग्रह निवेदन किया कि बच्चे के सुध्धर अवियम संवारने के लिए पालकों को सतर्क रहने की जरूरत है और बच्चों के ऑल राउण्ड डेवलपमेंट “के लिए हमें (बालक, पालक, शिक्षक) को साथ साथ कार्य करना होगा। इसी के साथ आज की मेगा पी. टी .एम .का संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest