पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायगढ़ और बंजारी मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया।

तमनार —- पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के सम्माननीय सदस्यगणों द्वारा विगत की2023 से प्रतिवर्ष मां बंजारी मन्दिर परिसर तराईमाल मे 26जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर राष्ट्रीय पर्व को देशभक्ति से ओतप्रोत होकर मनाया जाता है। जिसमे माँ बंजारी मन्दिर पूजन समिती के सहयोग से उक्त आयोजन किया जाता है। आज के मुख्य अतिथि मान्यवर गोटिया तराईमाल आतिथ्य में रमेश बेहरा, प्रताप नारायण बेहरा, तरूणी सेन मालाकार , चिरकुट मालाकार , पंचराम मालाकार , घनश्याम मालाकार, पितरू मालाकार, श्याम मालाकार, उमेश मालाकार, रूपेंद्र पटेल एवं बंजारी मंदिर पुजारी अन्य समिति उपस्थित रहे। मंदिर पूजा समिति सदस्य के साथ ही पत्रकार सुनिल बेहरा, विरेंद्र साहू, राजेश गुप्ता, दीपक मालाकार, योगेश मालाकार, निरंजन गुप्ता, अमरदीप चौहान, अशोक सारथी, विकास चौहान, अक्षय नायक, हरि राम गुप्ता, बद्रीनाथ मरावी एवम अन्य गणमान्य नागरिक गण मां के दरबार मे आशीर्वाद लेकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर्व को मनाया गया।

EDITOR VS KHABAR