मिलूपारा तमनार विकासखंड के अंतर्गत ऊरबा पंचायत के आश्रित पारा प्रेमनगर में आय दिन कच्ची शराब महुआ की अवैध बिक्री को ले कर आज ग्राम की महिला समूह के द्वारा जिस जिस घरों में महुआ शराब बनाया जाता है वह जा कर के महुआ बनाने में जो सामान बरतन, और पास को निकल कर बाहर देगा गया और जो लोग महुआ शराब बना रहे थे उनको ग्राम पंचायत स्तर में समझाया गया है कि ओर दोबारा इस तरह से आप लोगों के द्वारा कच्ची शराब बनाया जाता है तो आप लोगों लो पुलिस के हवाले किया जा सकता है।
महिलाओं का कहना है कि गांवों में इस तरह से महुआ शराब मिलने से छोटे बड़े बच्चे पी कर आय दिन घरों में लड़ाई झगड़ा का कारण बन रहा है।इस लिए अभी बर्तन का पास तक ही को बाहर फेंका गया है। ग्राम के अलावा आस पास के लोगों का भी आना जाना रहता है और कोई भी अनहोनी होने के कारण बनता है।



EDITOR VS KHABAR