तमनार।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर, तमनार में जिंदल फाउंडेशन जेपीएल द्वारा “प्लास्टिक युक्त प्रदूषण का अंत” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने चित्रों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया।
प्रतियोगिता में कु. अनन्या ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं द्वितीय स्थान कु. मेघा बैरागी और तृतीय स्थान कु. लक्ष्मी प्रिया पटनायक को मिला। विजयी प्रतिभागियों को जेपीएल फाउंडेशन तमनार की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री वाई.के. शर्मा एवं श्री एस.के. शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने और इसे संरक्षित रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सतत प्रयास करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और फाउंडेशन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

EDITOR VS KHABAR