तमनार।
ग्राम पंचायत पड़ीगांव में आज शंकर तालाब (नीचे तालाब) पर पचरी निर्माण एवं मेड़ मरम्मत कार्य का भूमि पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। यह कार्य 15वीं वित्त आयोग (वर्ष 2023-24) के अंतर्गत स्वीकृत राशि से प्रारंभ किया जा रहा है, जो क्षेत्र की जलधारा संरक्षण और कृषि उत्पादकता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में गांव के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहोद्रा दुर्गेश राठिया, सरपंच सुभद्रा राठिया, उपसरपंच उषा किरण राठिया, पंच किरण साहू सहित अन्य पंचगण उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह कार्य केवल एक निर्माण प्रक्रिया नहीं, बल्कि गांव की जलसंपदा को संरक्षित कर ग्रामीणों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है। इससे गांव की खेती को मजबूती मिलेगी और जल संकट की समस्या भी काफी हद तक दूर होगी।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी ने इस कार्य को गांव की समृद्धि की नींव बताया और स्थानीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।
📍 यह पहल ग्राम विकास की ओर एक और मजबूत कदम है – जल, जीवन और जमीन के संरक्षण के साथ।

EDITOR VS KHABAR