*ग्राम गारे में तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन:-*
ग्राम-गारे विकासखंड तमनार जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में दिनांक 18 मार्च 2025 से 3 दिवसीय राम कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों की ओर से किया जा रहा है। “श्री हरि सत्संग समिति अयोध्या”, – ‘एकल अभियान श्रीहरि कथा योजना’, से परम आदरणीया साध्वी सुश्री आशा सिंह जी अंचल व्यास प्रमुख- रायगढ़ अंचल से कथा वाचन कर रही है।

तीन दिवसीय राम कथा कार्यक्रम का प्रारंभ 18 मार्च 2025 को शाम छह बजे कलश यात्रा के साथ किया गया।कलश यात्रा में ग्राम – गारे के समस्त ग्राम वासी भारी संख्या में शामिल हुए।कथा राम मंदिर परिसर -गारे में रात्रि 08 बजे से 11बजे तक संपन्न हो रहा है।कथा के प्रथम दिवस में शिव पार्वती जी की विवाह का प्रसंग सुंदर झांकी के साथ संपन्न हुआ।कथा के द्वितीय दिवस दिनांक 19 मार्च में श्रीराम चंद्र जी के जन्मोत्सव का प्रसंग होना है। दिनांक 20 मार्च 2025 को कथा से पूर्व शोभायात्रा के साथ पूरे ग्राम का भ्रमण होगा रात्रि 8 बजे श्री राम कथा श्री राम विवाह प्रसंग झांकी के साथ संपन्न होगा।


EDITOR VS KHABAR