क्षेत्र क्रमांक 14 लैलूंगा ब्लाक से यशोमती सुधार ने एक बार फिर जिला पंचायत पहुंचकर जनता सेवा के लिए तत्पर





    तमनार    लैलूंगा   ब्लॉक के क्षेत्र क्रमांक 14 से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य यशोमती सिदार ने कहा कि मैं आप लोगों की सेवा करने के लिए एक बार फिर से जिला पंचायत प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं,और मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है कि आप लोग मुझे अपना आशीर्वाद देकर अवश्य जिला पंचायत भेजेंगे और मैं अपने अथक परिश्रम से क्षेत्र में जो विकास कार्य किए हैं वह सब क्षेत्र की जनता को समर्पित है और जो बच गए हैं जो मैंने सोचा है उसे आने वाली पंचवर्षीय में जरूर पूरा करूंगी।
मैं क्षेत्र की जनता को बताना चाहती हूं की विगत पंचवर्षीय में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार थी तत्कालिक सरकार ने बहुत ही जन कल्याणकारी योजनाओं को जनताहित में लागू किया और उनकी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचा जैसे नरवा गरवा घुरवा बारी तात्कालिक कांग्रेस से सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नरवा गरवा घुरवा बारी के माध्यम से हमारी महिला समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पुरजोर कोशिश की और महिलाओं ने भी इन सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लिया और महिलाओं को एक नई दिशा प्रदान की
      विधानसभा या ब्लॉक स्तर में तात्कालिक विधायक चक्रधर सिंह सिदार अनेक विकास कार्य किए हैं। सबसे बड़ी उपलब्धि मुकडेगा में तहसील कार्यालय की स्थापना इस क्षेत्र में तहसील खुल जाने से यहां के जनमानस को उसका बहुत लाभ मिलेगा किसानों के लिए अपेक्स बैंक की स्थापना सभी ग्राम पंचायत में चबूतरा सामुदायिक भवन सड़क नाली बिजली की व्यवस्था उन्होंने दी है ।और मैं भी जिला पंचायत मद से बहुतायत ग्राम पंचायत में विकास कार्य के लिए अपने फंड का उपयोग करते हुए कार्य कराये हैं और मैं जनता से विनम्र अपील करती हूं कि जो कार्य बच गए हैं उसे पूर्णता प्रदान करूंगी 
तत्कालीक कांग्रेस सरकार और पूर्व  विधायक चक्रधर सिंह सिदार और मेरे स्वयं की उपलब्धियो को लेकर आपकी बहू आपके दरवाजे आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेगी आशा और पूर्ण विश्वास के साथ मैं दोनों हाथ जोड़कर आप लोगों से आशीर्वाद की कामना करती हूं कि आप लोग आशीर्वाद देकर आप लोगों की सेवा का मौका मुझे अवश्य प्रदान करते हुए जिला पंचायत भेजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest