रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: महिला की मौत, हमीरपुर में ग्रामीणों का आक्रोश, चक्का जाम

रायगढ़ जिला अंतर्गत सम्बलपुरी रोड स्थित पूजा ढाबा के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, हमीरपुर से रायगढ़ की ओर आ रहे एक दंपत्ति की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मृत महिला की पहचान पुष्पा मेहर, निवासी हमीरपुर तमनार, के रूप में हुई है, जो अपने मायके जा रही थीं। उनके पति का नाम चमारा मेहर बताया जा रहा है, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।

हादसा जिस वाहन से हुआ, उसका नंबर CG 13 LA 6055 बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हमीरपुर के ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। मौके पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर विरोध दर्ज कराया है। सूत्रों के अनुसार, हमीरपुर क्षेत्र में भी चक्का जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल तैनात है तथा स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest