तमनार क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
तमनार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बीती रात लगभग 11 बजे धौराभांठा-हमीरपुर मार्ग पर खुरूसलेंगा के पास हुआ।

सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान अजय बीसी (25 वर्ष), निवासी बीजना गांव, के रूप में हुई है। वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया, और अब तक वाहन की पहचान नहीं हो पाई है।
सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।

EDITOR VS KHABAR