रायगढ़ जिले के कर्मागढ़ में विवादास्पद स्टॉप डेम का काम फिर शुरू, गुणवत्ता पर उठे सवाल

रायगढ़। रायगढ़ रेंज के बंगूरसिया सर्किल अंतर्गत ग्राम कर्मागढ़ के रानी दरहा में लंबे समय से विवादों में घिरा स्टॉप डेम एक बार फिर सुर्खियों में है। रुका हुआ निर्माण कार्य हाल ही में फिर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन ग्रामीणों में डेम की गुणवत्ता को लेकर गंभीर शंकाएं बनी हुई हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में न तो सरिया (लोहे की रॉड) का प्रयोग हो रहा है और न ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, डेम में विमला ब्रांड की सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बिना सरिया और संदिग्ध गुणवत्ता की सामग्री के इस्तेमाल से ग्रामीणों को आशंका है कि यह डेम टिकाऊ नहीं रहेगा और बारिश के समय यह क्षतिग्रस्त हो सकता है।

इस मुद्दे को लेकर स्थानीय समाजसेवियों ने ‘सुशासन तिहार’ के दौरान शासन से जांच की मांग की थी। इसके तहत आवेदन भी सौंपा गया था, लेकिन आज तक कोई जांच या प्रशासनिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश और अविश्वास की भावना बढ़ रही है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी क्षेत्र में बने कई डेम भ्रष्ट निर्माण और अनियमितताओं के चलते कुछ ही समय में टूट चुके हैं। ऐसे में यह डेम भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ेगा या इस बार पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी, यह आने वाले समय में साफ होगा।

अधिकारियों की चुप्पी, कार्य की गुणवत्ता को लेकर अनिश्चितता, और ग्रामीणों की बढ़ती शंकाएं – इन सभी ने मिलकर एक बार फिर इस डेम को विवाद के केंद्र में ला दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस ओर क्या ठोस कदम उठाता है और लोगों के भरोसे को कैसे बहाल करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest