

केलो मैया की पूजा अर्चना कर के जल भर कर कलश यात्रा की हुई शुभारंभ
रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के केलो कोयलांचल आदिवासी बाहुल्य में बसा ग्राम पंचायत मिलूपारा में आज कलश यात्रा शाम 5 बजे किया गया इस कलश यात्रा में क्षेत्र से 500 के करीब श्रद्धालु माता एवं बहने इस कलश यात्रा में शामिल हुए यह कलश यात्रा केलो मैया नदी से लेकर अटल चौक हनुमान मंदिर से कोसा बाड़ी से होते हुए ग्राम भ्रमण करते हुए नव निर्मित मंदिर जहां पर शिवलिंग स्थापना किया जाना है तक किया गया इस कलश यात्रा में कीर्तन पार्टी के द्वारा कीर्तन नाचते हुए कलश यात्रा निकली गई कीर्तन पार्टी में छोटी सी बच्ची के द्वारा सुंदर सुंदर गीत संगीत गाया गया
सोमवार को मंदिर में शिवलिंग स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है साथ में कीर्तन ,भजन , और पाला का भी आयोजन किया जाएगा अतः आप सभी भक्त जन को सदर आमंत्रित है इस शिवलिंग स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो पुण्य की भागीदार बने

EDITOR VS KHABAR