जंगल में बन रहा स्टॉप डेम बना सवालों का केंद्र, जुनवानी सर्किल में फिर उठे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल

रायगढ़। रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले जुनवानी सर्किल में एक और स्टॉप डेम का निर्माण सुर्खियों में आ गया है। ढेगू नाला पर बन रहे इस डेम को वन्य प्राणियों और स्थानीय पशु-पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराने की मंशा से तैयार किया जा रहा है, लेकिन शुरुआती निर्माण कार्य ने ही इसकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय सूत्रों की मानें तो स्टॉप डेम की नींव में मानकों की अनदेखी की जा रही है। मिट्टी की भराई और सीमेंट के काम में गुणवत्ता की कमी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। हैरानी की बात यह है कि निर्माण स्थल पर वन विभाग के कर्मचारी, विशेष रूप से फॉरेस्ट गार्ड की मौजूदगी रहती है, फिर भी कार्यप्रणाली में लापरवाही बरती जा रही है।

जानकारी के अनुसार, इस परियोजना का टेंडर मिश्रा नामक ठेकेदार को दिया गया है। वहीं, पहले भी बंगूरसिया सर्किल में इसी तरह की अनियमितता सामने आने के बाद निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी। क्या जुनवानी में भी वही कहानी दोहराई जा रही है?

स्थानीय ग्रामीणों और पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि अगर समय रहते जांच नहीं हुई, तो यह डेम भी सिर्फ कागजों में टिकेगा और जंगल में रहने वाले जीवों को कोई वास्तविक लाभ नहीं मिलेगा।

अब सबकी निगाहें प्रशासन पर हैं – क्या एक बार फिर विभाग की नींद टूटेगी? क्या निर्माण कार्य की गहन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी या यह प्रोजेक्ट भी भ्रष्टाचार के साए में दम तोड़ देगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest