संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत संकुल केंद्र हमीरपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन ग्राम पंचायत जोबरों के ग्राम कर्मागढ़ में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
मिलूपारा। इस क्रीड़ा महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और शतरंज जैसे खेलों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेलों के महत्व और उनके जीवन में अनुशासन और टीमवर्क को बढ़ावा देने की प्रेरणा दी।

तीन दिनों तक चले इस महोत्सव में छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय पंचायत और शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही। आयोजकों ने इस आयोजन को बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्रेरणादायक बताया।

EDITOR VS KHABAR