हमीरपुर के युवा मे नई जोश समस्या के समाधान का सार्थक प्रयास ।
तमनार के ग्राम पंचायत के हमीरपुर मे विगत 5 दिनों से पेय जल हेतु लाइन की तीनो फेस नहीं मिलने एवम चुनाव मे व्यस्त होने के कारण पानी से परे सान जनता को युवा सरपंच अक्षय परजा एवम साथियों द्वारा बिजली
विभाग से संपर्क कर सब मिल कर लाइन की फॉल्ट को सुधार करवाया और लाईट पानी की समस्या का समाधान किया । ग्राम विकास की पहला कदम बहुत सुन्दर लगा ।

EDITOR VS KHABAR