दिलीप कुमार नायक बना लालपुर पंचायत का उपसरपंच
मिलूपारा ग्राम पंचायत लालपुर में सरपंच, पंचगण, जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में उप सरपंच पद के लिए चुनाव किया गया ।जिसमें से दो उम्मीदवारो के नामांकन पत्र भरा दिलीप नायक और प्रमोद गुप्ता जिसमें दोनों को वोट पड़ा 5 —5 वोट पड़ा और 3 वोट रिजेक्ट हो गया जिसमें से दोनों उम्मीदवार के लिए चिट पर्ची निकाला गया जिसमें दिलीप नायक का नाम निकला और विजेता घोषित किया गया


EDITOR VS KHABAR