द्वारिका सिंह ठाकुर ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 सदस्य पद हेतु भाजपा से ठोंकी दावेदारी ,हो सकते हैं प्रबल दावेदार
रायगढ़, 19 जनवरी 2025आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र तमनार (रोडोपाली) के जिला पंचायत रायगढ़ के क्षेत्र 12 के सदस्य पद हेतु द्वारिका सिंह ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) से उम्मीदवार बनने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने पार्टी से आग्रह किया है कि उनके द्वारा संगठन और जनप्रतिनिधि के रूप में किए गए कार्यों को देखते हुए उन्हें पार्टी का समर्थन प्रदान किया जाए। ठाकुर ने संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियां निभाई हैं, जिनमें मतदान केंद्र पालक, शक्ति केंद्र प्रभारी, तमनार मंडल में उपाध्यक्ष, और रोड़ोपाली मंडल में महामंत्री के रूप में कार्य किया। इसके अलावा, वे जिले के विशेष आमंत्रित सदस्य भी रहे हैं।जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने ग्राम पंचायत आमाघाट और सामारुमा में 2005 से 2025 ,20 वर्षों तक निर्विरोध उपसरपंच और पंच के पद पर कार्य किया। ठाकुर ने पार्टी से निवेदन किया है कि उनके अनुभव और जनसेवा को ध्यान में रखते हुए उनका आवेदन पर विचार किया जाए , द्वारिका सिंह ठाकुर ने अपने आवेदन में पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के अनुरूप काम करने का संकल्प लिया और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने की बात की। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पार्टी से समर्थन मिलता है तो वह जनहित में काम करने के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे।

EDITOR VS KHABAR