अंबुजा फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया औद्योगिक पार्क मिलूपारा में



चौधरी चरण सिंह की जन्मदिवस के अवसर पर मनाया गया  राष्ट्रीय किसान दिवस मिलूपारा में


मिलूपारा अंबुजा फाउंडेशन के द्वारा आज राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया
आज हम सभी देश के पांचवें प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्मदिवस को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मानते आ रहे हैं इसी कड़ी में आज अंबुजा फाउंडेशन के द्वारा  राष्ट्रीय किसान दिवस पर में मनाया गया सर्वप्रथम भारत माता की छायाचित्र पर फूल माला और दीप प्रज्वलित कर किया गया मुख्य अतिथि के द्वारा


अंबुजा फाउंडेशन की ओर से सभी मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया साथ जो क्षेत्र के किस आए हुए किसान  उनका भी सम्मान किया गया और कृषि से जुड़ी हुई हर एक चीज बारीकी सी बताई गई दलहन तिलहन साग सब्जी की खेती बाड़ी कैसी करनी चाहिए और किस पद्धति से करनी चाहिए आज के युग में कैसे जैविक खेती किया जाए इसके ऊपर भी चर्चा किया गया कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा भी शासन की योजनाओं के अंतर्गत जो जो योजना से किसान लाभ हो सके वह सब की जानकारी दिया गया एवं किसान सम्मन निधि के बारे में भी बताया गया कि साल में किसानों को₹6000 दिया जाता है जो किसान सम्मन निधि कहलाता है इसके अलावा और कई विविध योजनाएं हैं जो किसानों को लाभ मिल पा रहा है आसपास के गांव से आए हुए किसान  को यह जानकारी दी गई,


बजरमुडा, खमरिया ,कारवाही, मिलूपारा,सिदार पारा इस किसान मेला में महिलाएं बढ़-चढ़कर की भाग ली समूह की महिलाएं इसमें अत्यधिक शामिल हुई थी और उन्नत कृषि के लिए जो चीज जरूरत हो उनकी जानकारी मिलकर बता रहे थे लोगों को की क्या करें कैसे करें क्या सब कैसे किया जा सकता है सबका समाधान करने की कोशिश किया जा रहा था साथ ही अंबुजा फाउंडेशन की ओर से लोगों को सब्सिडी के माध्यम से भी राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और किस को आत्मनिर्भर बने
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन ने 23 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसानों के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें किसानों को जागरूक करने और उन्हें सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
मुख्य बिंदु:
किसानों को केंद्र सरकार और अंबुजा फाउंडेशन की योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी गई।
किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया गया।
70 किसानो  ने महिला ओर पुरुष की भागीदारी रही
जैविक खेती और मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन।
रबी फसलों के लिए एकीकृत कीट प्रबंधन।
पीएम प्रणाम, नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग पर चर्चा
राष्ट्रीय किसान दिवस का महत्व:
हर साल 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे। यह दिन उनके योगदान को सम्मान देने और किसानों के कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
इस  राष्ट्रीय किसान दिवस की किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि सीताराम चौधरी,भरत लाल डनसेना, बिरेंद्र कुमार साहू,भोले शंकर पैकरा, गंगा प्रसाद भोय, जीधन चौहान , अंबुजा फाउंडेशन सीएसआर से अभय प्रताप सिंह,प्रदीप ,आनंद प्रजा , अंबुजा फाउंडेशन की समूह की सभी दीदी, और मिलूपारा नर्सरी समूह की दीदी,एवं बाहर गांवों से आए हुए सभी किसान साथियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest