अंबुजा फाउंडेशन के द्वारा सभी शिक्षा मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम महाराष्ट्र के चंद्रपुर में संपन्न
अंबुजा फाउंडेशन का शिक्षा विकास कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें बच्चों को स्कूल में हिंदी भाषा विकास के साथ-साथ उनके इंग्लिश भाषा का भी विकास हो, बच्चे आसानी से इंग्लिश बोल सके व पढ़ सकें इसीलिए 2 दिवस प्रशिक्षण किया गया।

बच्चों को स्कूल में आसानी से इंग्लिश भाषा को पढ़ाने का तरीका बताया गया जिसमें अक्षरों की आवाजो से बच्चों को इंग्लिश पढ़ाया जायेगा। अक्षरों की आवाज स्वर, व्यंजन को जिसमें व्यंजन के दो पार्ट में बांटते हैं जिसमें व्यंजन – 1 में 15 अक्षर आयेंगे और व्यंजन – 2 में 6 अक्षर आयेंगे जैसे कि कुछ अक्षरो की आवाजें अलग व नाम अलग होगा ( C- क,G-ग,H-ह,W-व,Y-य ) इन व्यंजन के आवाज व नाम अलग अलग होते हैं स्वर में – A-ऐ,E-ए,L-इ,O-ऑ,U-अ इसमें आवाज व नाम अलग होता है इस तरह से A to Z तक कोनसेनेन्ट व वोवेल्स को उनकी साउंड व नाम से बच्चों को पढ़ाने के लिए सिखाया जाएगा, जिससे बच्चों को इंग्लिश भाषा पढ़ने में आसानी होगी और इस तरह से बच्चे इंग्लिश पढ़ना सीख सकते हैं इनको इंग्लिश पढ़ने के सारे स्वर और व्यंजन की आवाज व नाम से पढ़ायेंगे तो बच्चों को आसानी से सिखा सकते हैं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए महाराष्ट्र चन्द्रपुर उपरवाही की अंबुजा फाउंडेशन टीम के सहयोग से यह प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया । शिक्षा स्तर को देखने के लिए फिल्ड भ्रमण किया गया , जिसमें बच्चों को स्कूल में इस तरीका से पढ़ाया जाता है तो बच्चे इंग्लिश भाषा को आसानी से पढ़ पा रहे हैं या नहीं, भ्रमण करने के बाद पाया गया कि बच्चों ने इंग्लिश पढ़ना बहुत अच्छे सिख गये है।


EDITOR VS KHABAR