प्राथ.शाला भुईकुर्री में न्यौता भोजन से गदगद हुए बच्चे
मिलूपारा तमनार 2.12.2024
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत न्यौता भोजन का आयोजन 2 दिसम्बर सोमवार को विकास खण्ड तमनार के शासकीय प्राथमिक शाला भुईकुर्री में किया गया। सभी बच्चों द्वारा भोजन मंत्र के साथ स्वादिष्ट भोजन से गदगद हुए।
सामाजिक धार्मिक कार्यकर्ता वेदमती नायक जी की स्मृति में गजेंद्र प्रसाद,दुलेन्द्र कुमार, भारत लाल भोजन दाताओं का प्रधान पाठक विजय पटेल द्वारा शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ऐसे ही आप गांव के अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों को भी भोजन नेवता हेतु प्रेरित करें। इसके फायदे को लोगों को समझाएं ताकि स्कूल से लोगों व समाज का जुड़ाव हो बच्चों की शैक्षणिक स्तर सुधारी जा सके।
नायक आर्ट्स न्यूज़ दुलेन्द्र कुमार परिवार द्वारा कचरादानी भेंट किया गया।
आगन्तुक शिक्षकों द्वारा नगद राशि पेन पेंसिल प्रदाय कर बच्चों के विकास एवं पढ़ाई से संबंधित गतिविधियों के बारे में चर्चा परिचर्चा भी किया गया।
प्रधान पाठक टीकम सिंह राठिया द्वारा सभी अतिथियों एवं भोजन दाताओं को आभार एव धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम में विजय कुमार पटेल प्रधान पाठक सराईपाली,टीकम सिंह राठिया प्रधान पाठक, भोजन दाता दुलेन्द्र कुमार,भोज राम,शिक्षकगण विजय कुमार निषाद,नंदबोधन नौरंग , अजय सरल , जयनंद पैकरा, एकता साव,प्रियंका पंडा, सरस्वती सिदार ,सुश्री अंजना टोप्पो , पूर्णिमा चौधरी,तरुण राठिया,अतिथि शिक्षिका माधुरी निषाद महिला रसोइया रमेती रौतिया चंद्रिका रौतिया अन्य गणमान्य नागरिक एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।



EDITOR VS KHABAR