कोड़केल प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक तेज राम राठिया का हुआ सेवानिवृत्त
मिलूपारा तमनार विकासखंड के लिबरा संकुल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़केल प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक तेज राम राठिया जी का सभी बच्चों एवं शाला परिवार और संकुल परिवार व शाला प्रबंधन समिति के द्वारा भाव विभोर होकर बिदाई दिया गया।
राठिया जी ने अपने जीवन काल में 38 वर्ष 1 माह 12 दिन तक राज्य शिक्षा के क्षेत्र सेवा दिया
संकुल लिबरा परिवार और संकुल परिवार मिलूपारा से आए हुए सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपने अपने उद्बोधन में अपने तरीके से राठिया सर जी के बारे वर्णन किया गया राठिया सर अपने समय का बड़ा ही पाबंद था ।कोड़केल प्राथमिक शाला में 17 साल तक का समय दिया है ।
जो समय का इज्ज़त करता है उसका समय भी इज्ज़त करता है।
स्वागत गीत के साथ अपने प्रधान पाठक का स्वागत सम्मान किया
इस बिदाई के बेला में शाला के बच्चों के द्वारा बिदाई गीत के अलावा गीत संगीत का भी प्रस्तुत किया गया था
इस कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि श्री तेजराम राठिया उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनकुंवर राठिया एवं सुपुत्र श्री देवेंद्र राठिया विशिष्ट अतिथि श्रीमती रमिला रोहित सिदार (सरपंच ग्राम पंचायत कोड़केल), श्री बनमाली सिदार (सेवानिवृत शिक्षक) , श्री चेला सिंह सिदार (पूर्व प्रधान पाठक शास. मा.शाला कोड़केल), पी.एन.पटेल (सेवानिवृत संकुल प्राचार्य), कन्हैया पटेल (बीडीसी), सुकांति सिदार (सरपंच ग्राम पंचायत सत्ता), एवं ग्राम पंचायत वरिष्ठ नागरिक मुनूराम सिदार बरतराम सिदार भू – दानदाता अभयराम सिदार एसएमसी अध्यक्ष श्री उसतराम पटेल एवं श्री सुरेश सिदार ,
मंच संचालन श्री रामधन म्लाज सर, संयोजक ग्राम पंचायत कोड़केल सरपंच श्रीमती रमिला रोहित सिदारजी एवं संकुल लिबरा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं संकुल समन्वयक श्री शिव शंकर भगत जी,संकुल प्राचार्य श्री फिरतलाल सिदार जी,हाई स्कूल लिबरा व्याख्याता श्री अशोक पटेल जी, वरिष्ठ शिक्षक श्री कुमार गुप्ता जी (प्रधान पाठक) ,शालेय परिवार श्री हिमांचल सिंह सिदार जी, श्री ताराचंद नायक जी , श्री रुक्मण प्रसाद निषाद जी
के अलावा ग्राम के सभी नागरिक उपस्थित थे




EDITOR VS KHABAR