पडिगांव पंचायत में विकास कार्य ठप, पुल निर्माण में घोटाले की आशंका!
पडिगांव/रामपुर: पंचायत सचिवों की हड़ताल का असर अब गांव के विकास पर साफ़ दिखाई देने लगा है। ग्राम पंचायत पडिगांव, जो तमनार जनपद के अंतर्गत आता है, वहां विकास कार्य ठप पड़े हैं। पंचायत सचिव के हड़ताल पर चले जाने के बाद से कई योजनाओं की गति पूरी तरह थम गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पडिगांव के आश्रित ग्राम नवापारा को जोड़ने वाले मार्ग में प्रस्तावित पुल निर्माण का कार्य आज तक शुरू नहीं हो सका है। हैरानी की बात यह है कि इस पुल निर्माण के लिए दो बार ₹60,000 की राशि आहरित की जा चुकी है, लेकिन स्थल पर निर्माण की कोई गतिविधि नज़र नहीं आती।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री पहले ही मंगवाई जा चुकी है और स्थल पर पड़ी है, परंतु काम की शुरुआत न होने से अब भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामवासियों ने प्रशासन और नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस मामले की जांच कर स्पष्ट किया जाए कि आहरित राशि का उपयोग कहां हुआ और कार्य शुरू क्यों नहीं हो रहा है।
ग्राम पंचायत सचिवों की हड़ताल से पंचायत के अन्य कार्य भी प्रभावित हुए हैं — कई पुराने निर्माण कार्य अब तक अधूरे हैं, और नए भवनों का निर्माण कार्य भी लंबित है।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और नवनिर्वाचित प्रतिनिधि इस दिशा में कितनी तत्परता दिखाते हैं।


EDITOR VS KHABAR