हमीरपुर की बेटी सहायक प्रोफेसर की उपाधि को प्राप्त किया प्रियंका गुप्ता
मेरी बेटी मेरा शान गुप्ता परिवार की बेटी शिक्षा के छेत्र मे एक नई बुलंदी को हासिल कर हमारे परिवार मे एक इतिहास रच दिया। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एन ई टी मे उत्तीर्ण हो कर सहायक प्रोफेसर की उपाधि के साथ कालेज मे सेवा देने का अवसर प्राप्त होने पर । हम माता पिता पुत्री प्रियंका गुप्ता को बहुत बहुत शुभ कामना देते हैं । पी एच डी की पढाई जारी कर यह उपलब्धि हासिल किया है। उनके उज्ज्वज भविष्य की कामना करते है। सभी गुरुजन आत्मीय सज्जन की कृपा एवम अपनी लगन परिश्रम से यह सफलता अर्जित किया है। हमीरपुर के गांव की बेटी बेटियो के लिए बेटी पढ़ाओ की कहावत को साबित कर दिखाईहै ।

EDITOR VS KHABAR