ग्राम पंचायत देवगांव में राम सप्ताह का आयोजन, पूरा गांव गूंज उठा ‘जय जय राम, सीताराम’ के जयघोष से
तमनार। तमनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवगांव में विगत तीन वर्षों से लगातार राम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन भक्तिमय माहौल में संपन्न हो रहा है, जिसमें पूरे गांव की अहम भूमिका रही।

गत सात दिनों से पूरा गांव प्रभु श्रीराम के भजन-कीर्तन, रामकथा और धार्मिक कार्यक्रमों से गुंजायमान है। ग्रामीणजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। दिनभर रामचरितमानस पाठ, प्रवचन और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है, वहीं रात में रामलीला मंचन से गांव के लोग आध्यात्मिक माहौल में डूब जाते हैं।
ग्रामवासियों ने बताया कि यह आयोजन गांव की एकता और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। गांव के सभी लोग मिलकर कार्यक्रम की तैयारियों से लेकर इसके संचालन तक में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। राम सप्ताह के समापन के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
इस पावन आयोजन के चलते पूरे गांव में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है, और हर ओर ‘जय जय राम, सीताराम’ के जयघोष सुनाई दे रहे हैं।


EDITOR VS KHABAR