सहयोग विद्या मंदिर तमनार की चार छात्राओं का राज्यपाल पुरस्कार 2024 2025 के लिए चयन

पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर तमनार में अध्यनरत चार छात्राओं ने भारत स्काउट गाइड विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिणाम स्वरूप छात्राओं का चयन राज्यपाल पुरस्कार 2024-25 के लिए हुआ है। श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी (पदेन आयुक्त भारत स्काउट गाइड) महोदय के निर्देशन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी के कुशल मार्गदर्शन में पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर तमनार ने लगातार सफलता दर सफलता अर्जित कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान और तृतीय सोपान की कठिन परीक्षा को पार कर मेहनतकश छात्रों ने अपने मार्गदर्शक अनुभवी विशेषज्ञ शिक्षकों के सफल नक्शे कदम पर चलकर राज्य स्तरीय परीक्षा को उत्तीर्ण कर कीर्तिमान इतिहास रचा है। छात्रा कुमारी नीलिमा कुंभकार, कुमारी सिंधु लता पटेल, कुमारी मेघा बैरागी, कुमारी प्रेमलता प्रजा ने सफलता हासिल कर सहयोग विद्या मंदिर की सफलतम रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। त्याग, सेवा और अनुशासन के पर्याय इस राज्यपाल पुरस्कार को अर्जित करने में संस्था के प्राचार्य के साथ श्री एस के शर्मा ‘रोवर’, श्री एच के शर्मा ‘स्काउट मास्टर’, श्री के के पंडा ‘स्काउट मास्टर’, एवं श्रीमती ए शर्मा ‘गाइड कैप्टन’ का योगदान मील का पत्थर साबित हुआ है। अवगत हो कि अब तक सहयोग विद्या मंदिर के 82 छात्रों ने राज्यपाल पुरस्कार अर्जित किया है यह रिकॉर्ड विद्यालय के दृढ़ इच्छा शक्ति और कठोर परिश्रम को प्रमाणित करता है। वर्तमान सफलता पर प्राचार्य श्री वाई के शर्मा ने समस्त छात्राओं को बधाई,अभिभावकों को हृदय से आभार व शुभचिंतकों, सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest