अंबुजा फाउंडेशन द्वारा 8 ग्रामों में शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है सभी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को बढ़ाने के साथ साथ बच्चों में कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाता है, जिसमें बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके, खेल के माध्यम से बच्चों के शारीरिक कौशल को विकसित करने एवं स्वस्थ रहने में मदद मिलती है। अंबुजा फाउंडेशन द्वारा सभी स्कूलों में P/S सिदारपार,P/S मिलूपारा,P/S खम्हरिया ,P/S लम्दरहा में अलमिरा, टेबल और कूर्सी दिया गया । इसमें उपस्थित रहे अंबुजा फाउंडेशन से अभय प्रताप सिंह एवं उनके सहयोगिनी पूनम बेहरा,पूनम वैष्णव, प्रमशिला चौहान, प्रदीप राठिया और प्राथमिक विद्यालय से सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं ।



EDITOR VS KHABAR