आज कोल माइंस मे 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना”
जीपीIV/8 कोल माइंस, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, तमनार, रायगढ़
आयोजक: सीएसआर टीम, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2025 के अवसर पर जीपीIV/8 कोल माइंस, तमनार, रायगढ़ में अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड की सीएसआर टीम द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम थी “वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना”, जिसमें प्लास्टिक अपशिष्ट को कम करने और समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और स्थायी जीवनशैली को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (क्विज) भी आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और माइंस क्षेत्र मे 100 फलदार पौधे का रोपण किया गया।


हॉर्टिकल्चर टीम, सीएसआर टीम, एवं क्विज विजेताओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभाग प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति रहे श्री आर. झा, प्लांट हेड
श्री प्यारे लाल पटेल, माइंस मैनेजर
श्री गौरांग मंडल, फाइनेंस हेड
श्री अबनी कांत दास, सर्वे हेड
श्री भायासिंह झारे, सीएसआर हेड
श्री मोहम्मद इस्तियाक, पर्यावरण प्रमुख, और ग्रामीण स्वयंसेवक अंबुजा फाउंडेशन से उपस्थित रहे हैं
इस अवसर पर 70–80 कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिसने इस कार्यक्रम को एक सफल पर्यावरणीय पहल में बदल दिया।
पूनम बेहरा, छाया पटेल ,पूनम वैष्णव, प्रदीप राठिया, आनंद प्रजा
यह सभी की पर्यावरण दिवस पर अंबुजा फाउंडेशन की सभी कार्यकर्ता लोग की दी गरिमा मई उपस्थित रही

EDITOR VS KHABAR