“लंबी सेवा यात्रा का सम्मान

“लंबी सेवा यात्रा का सम्मान”

मिलूपारा (रायगढ़), 30 अप्रैल 2025:
आज प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा जगत के एक समर्पित शिक्षक श्री लखपति करंज अपने शैक्षणिक जीवन की गौरवशाली यात्रा को पूर्ण कर सेवा-निवृत्त हो गए।

श्री करंज का जन्म 10 अक्टूबर 1962 को रायगढ़ जिले के मिलूपारा गांव में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा मिलूपारा के विद्यालयों में प्राप्त की, और आगे की शिक्षा हायर सेकेंडरी विद्यालय उरबा तथा किरोड़ीमल कॉलेज, रायगढ़ से पूरी की, जहाँ से उन्होंने स्नातक की उपाधि प्राप्त की।



उन्होंने 7 जुलाई 1981 को शिक्षक के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की थी। अपने 44 वर्षों की सेवा अवधि में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया, न केवल विद्यार्थियों को पढ़ाया, बल्कि उनके चरित्र निर्माण और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्री करंज के सहकर्मी उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और विनम्र शिक्षक के रूप में याद करते हैं। उनकी सरलता, ज्ञान, और बच्चों के प्रति प्रेम उन्हें विशेष बनाता है।

30 अप्रैल 2025 को विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई, जिसमें अनेक शिक्षक, अभिभावक, छात्र, और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने श्री करंज के योगदान की सराहना की और उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest