पालिघाट चौक में शौचालय की बदहाली, यात्री हो रहे परेशान

पालिघाट चौक में शौचालय की बदहाली, यात्री हो रहे परेशान

तमनार जनपद पंचायत, जोबरो ग्राम पंचायत अंतर्गत पालिघाट

तमनार जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोबरो के आश्रित ग्राम पालिघाट में प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बाजार का आयोजन होता है। यह चौक न केवल बाजार के लिए बल्कि रायगढ़ जिला मुख्यालय तक जाने वाले प्रमुख मार्ग के रूप में भी जाना जाता है।

इस चौक में हर दिन सैकड़ों की संख्या में यात्री बसों से सफर करते हैं। खासकर महिलाएं एवं वृद्धजन सफर के दौरान नित्य क्रिया हेतु शौचालय की तलाश करते हैं, लेकिन यहां की हालत बेहद दयनीय है। शौचालय तो है, परंतु उसका उपयोग करना लगभग असंभव है, क्योंकि उसकी सफाई और रखरखाव पर वर्षों से ध्यान नहीं दिया गया है।

स्थानीय लोगों और यात्रियों की मानें तो कई जनप्रतिनिधि यहां आ-जा चुके हैं, लेकिन इस मूलभूत समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं गया। अब देखना यह होगा कि नए निर्वाचित जनप्रतिनिधि इस गंभीर मुद्दे को कितनी प्राथमिकता देते हैं।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में इस जर्जर शौचालय को डिसमेन्टल करने (ढहाने) की मांग तेज हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते यहां एक स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई, तो यात्रियों और बाजार आने वालों की परेशानियाँ और बढ़ेंगी।

ग्रामवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest