अंबुजा द्वारा कुपोषण अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन

अम्बुजा द्वारा कुपोषण अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन

अम्बुजा फाउंडेशन,तमनार ईकाई द्वारा अपने प्रभावित शेत्र में नियमित रूप से कुपोषण दूर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है| जिसके अन्तेर्गत पूर्व माध्यमिक विदयालय में अध्यनरत छात्र छात्रों का शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर की जाँच की गयी |विदित को रहन सहन व खान पान की अनियमिता के कारण किशोरी बालिका में रक्ताल्पता दिखाई पड़ती है,जिसका पता जाँच से चलता है | कुपोषण के कई दुष्प्रभाव होते हैं  जैसे रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना, कई तरह की बीमारियों का शिकार होना,मस्तिष्क के विकास में बाधा,स्कूल में सीखने और प्रदर्शन में कमी,हड्डियों की विकृति, तंत्रिका संबंधी समस्याएं,दृष्टि हानि,कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली,रक्ताल्पता या घेंघा रोग,सूखा रोग या रतौंधी आदि |
शिविर में 48 छात्र-छात्रो का हीमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप की  जांच की गयी व उन्हें हेल्थ कार्ड भी प्रदान किया गया | कार्यकर्म में बच्चो को खान पान व शारीर के लिए आवश्यक विटामिन व मिनरल्स के विषय में भी जानकारी दी गयी | अम्बुजा फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य के शेत्र में कई पहल की जा रही है जिसमे ओरल हेल्थ, ऑय स्क्रीनिंग,नॉन कोम्मुनिकलडिसीस,कोम्मुनिकल डिसीस,मदर एंड चाइल्ड हेल्थ,टूयबर कलोसिस जागरूकता अभियान व स्क्रीनिंग कैंप, कुपोसन अभियान प्रमुख है |कार्यकर्म का कुशल निर्देशन संस्था के प्रमुख अभय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन व डॉक्टर राहुल राज मिश्रा के सहयोग से किया जाता है| कार्यकर्म में विदालय की शिक्षिकगण श्री डमरूधर सिदार व गीता बारीक़ ने सहयोग किया|

कार्यकर्म को सफल बनाने में स्वास्थ्य सखी प्रेमशिला चौहान,लोकेश्वरी सिदार, वसरस्वती प्रजा का प्रमुख योगदान था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest