छत्तीसगढ़ शासन आयुर्वेदिक विभाग हमीरपुर के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय योग शिविर कर्मागढ़ में हुआ सफलता पूर्वक संपन्न

छत्तीसगढ़ शासन आयुर्वेदिक विभाग हमीरपुर के
मार्गदर्शन में पांच दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

27 जनवरी से 31 जनवरी तक आयुर्वेद केंद्र हमीरपुर में निकट ग्राम करमागढ़ में सर्वप्रथम गांव के बैग मानकेश्वरी  देवी एवं धन्वंतरी भगवान की पूजा अर्चना  कर मानकेश्वरी प्रांगण में पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित योगाचार्य चैतन्य गुप्ता द्वारा बहुत ही सरल सहजता पूर्वक  यौगिक जोगिन, सूर्य नमस्कार, आसन ,प्राणायाम व सूक्ष्म व्यायाम के साथ-साथ आयुर्वेद  जीवनचर्या और आहारचर्या ,के बारे में विस्तृत जानकारी बताया गया जिसमें गांव के सैकड़ो लोगों ने योग अभ्यास कर योग करने का संकल्प लिया गया योग समाप्ति के पश्चात  गुड चना का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर सोनम गुप्ता, पदमा लोचन सिदार ,कमल गुप्ता, पूर्व सरपंच ईश्वर सिदार,ग्राम की गणमान्य नागरिक स्कूली बच्चे बच्चे माता और बहनों ने अपना समूह बहुमूल्य समय निकालकर इस योग शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest