जोबरो मे आयुषमान आरोग्य मन्दिर समकेरा के द्वारा योग प्रशिक्षण का आयोजन
जनपद तमनार के ग्राम पंचायत जोबरो मे छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराने एवम सब को योगा की लाभ से जीवन को सफल बनाने खान पान रहन सहन की जानकारी बच्चों को प्रदान कर योगा की सरल विधि से ज्ञान प्रदान करने हेतु

समकेरा के आयुषमान आरोग्य मन्दिर द्वारा 27,जनवरी2025से 31जनवरी 2025 तक। माध्यमिक स्कूल परिसर मे प्रशिक्षक टीकेश्वर साहु , और डॉ .नीतू देवांगन
समकेरा के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है । जिसमे स्कूल के बालक बालिका एवम प्रधान पाठक सुरेश यादव , करुणा सागर सिदार के सहयोग से कार्यक्रम संचालित है। प्रातः 7.30 से 8.30 बजे तक योगा आसान कराया जाता है। इस बीच बाबा राम देव जी का
भजन चलाता रहता हैं। समापन के बाद नाश्ता चना बिस्किट वितरण किया जाता है।
इस कार्यक्रम से छेत्र के पालक बालक योगा टीम समकेरा की सराहना कर आयोजक मण्डली का आभार प्रगट करते हैं।

EDITOR VS KHABAR