अम्बुजा फाउंडेशन,तमनार ईकाई द्वारा फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन ग्राम सिदारपारा में किया गया | जिसमे शेत्र के 60 से अधिक मरीजो ने इसका लाभ उठाया | विदित हो की इस शिविर में छेत्र के सुप्रशिध फिजियोथेरिपिस्ट डॉक्टर गौतम शर्मा व उनके सहायक दामिनी साहू ने अपनी सेवाए प्रदान की | शिविर में सर्वाइकल

डिजीज ,स्पोंडाल्यसिस,नेमस्पोंडाल्यसिस,अर्थोरएटीस,गाउट ऊरिक एसिड, की स्क्रीनिंग व दवा के साथ एक्सरसाइज,योग के विषय में प्रयोग के साथ बतया गया | सिविर में 60 से अधिक मरीजो ने लाभ उठाया जिसमे लमदरहा,सिदारपारा व मिलुपारा के मरीज थे | अम्बुजा फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य के शेत्र में कई पहल की जा रही है जिसमे ओरल हेल्थ, ऑय स्क्रीनिंग,नॉन कोम्मुनिकलडिसीस,कोम्मुनिकल डिसीस,मदर एंड चाइल्ड हेल्थ,टूयबर कलोसिस जागरूकता अभियान व स्क्रीनिंग कैंप, कुपोसन अभियान प्रमुख है |कार्यकर्म का कुशल निर्देशन संस्था के प्रमुख अभय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन व डॉक्टर राहुल राज मिश्रा के सहयोग से किया जाता है|
कार्यकर्म को सफल बनाने में स्वास्थ्य सखी प्रेमशिला चौहान,लोकेश्वरी सिदार,सरस्वती प्रजा, मंजू राठिया व पूनम वैष्णव,निर्मला सिदार, छाया चौधरी व प्रदीप राठिया का प्रमुख योगदान था |



EDITOR VS KHABAR