छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम कुडूमकेला के आश्रित गांव जामपाली की महिलाओं के एक समूह ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पास स्कूल भवन की मांग को लेकर गुहार लगाई है। समाचार के अनुसार, जामपाली गांव के बच्चों की पढ़ाई पिछले चार वर्षों से बाहर मैदान में हो रही है क्योंकि गांव में स्कूल भवन उपलब्ध नहीं है।

बताया जा रहा है कि एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) द्वारा जमीन का अधिग्रहण किए जाने के कारण गांव के लोग दूसरे स्थान पर बस गए हैं। लेकिन नई जगह पर स्कूल भवन का निर्माण नहीं किया गया, जिससे बच्चों की पढ़ाई में कठिनाई हो रही है।

महिलाओं के इस समूह ने शिक्षा अधिकारी से जल्द से जल्द स्कूल भवन के निर्माण की मांग की है ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण मिल सके। गांव की महिलाओं ने इस समस्या का समाधान न होने पर आगे आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

EDITOR VS KHABAR