अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस नगर निगम ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रायगढ़ : अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस कार्यक्रम नगर निगम ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिंह, अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख महेश काले, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप, प्रांत अध्यक्ष श्री पनतराम भगत, वित्तमंत्री ओपी चौधरी की माताजी श्रीमती कौशल्या चौधरी, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी और जिला अध्यक्ष प्रांजल संजय तामस्कर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

लोक कलाओं का प्रदर्शन और प्रेरणादायक संबोधन
कार्यक्रम में जिले भर से आए लगभग 1500 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत लोक कलाओं ने सभी का मन मोह लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिंह, महेश काले और श्री देवेंद्र प्रताप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और वनवासी समाज के उत्थान में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

विशेष योगदान और रंगोली की सजावट
कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबूलाल चंद्रा, जागेश्वर सिंह, बालकिशोर भगत, प्रतीक तिवारी, सौमित्र तामस्कर, राहुल अग्रवाल, वैभव चौहान, डॉ. ईशान अवस्थी और अभिषेक गुप्ता ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम स्थल पर संपदा तामस्कर द्वारा बनाई गई सुंदर रंगोली ने सबका ध्यान आकर्षित किया।

आभार और समापन
कार्यक्रम के अंत में कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष प्रांजल संजय तामस्कर ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिला समिति और नगर समिति की अथक मेहनत से यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा।

कार्यक्रम का महत्व
यह आयोजन न केवल वनवासी समाज की समृद्धि और कल्याण की दिशा में एक कदम था, बल्कि संस्कृति और एकजुटता को प्रोत्साहित करने वाला भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest