अंबुजा सीमेंट द्वारा विश्व जल दिवस पर कार्यकर्म
22 मार्च 2025 को विश्व जल दिवस (ग्लेशियर संरक्षण) मनाया गया, जीपी IV/8 कोल माइंस, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में, जहाँ कंपनी के साइट हेड श्री वेंकटरेड्डी वेन्नापारेड्डी, माइन ऑपरेशन हेड श्री राजेश झा, प्यारे लाल पटेल ,दीपक पाई,प्रशांत श्री वास्तव व,अंबुजा फाउंडेशन से श्री अभय प्रताप सिंह, पर्यावरण विभाग से श्री मोहम्मद इस्तियाक और कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जल संरक्षण के बारे में कई जागरूकता भाषण दिए गए।

विश्व जल दिवस के अवसर पर अंबुजा सीमेंट की पहल
अंबुजा सीमेंट ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण और प्रबंधन के महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यकर्म आयोजित कियाl
इस कार्यक्रम में निम्नलिखित जानकारी दी गई ,1. जल संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देना।2. जल प्रबंधन के लिए समुदाय को जागरूक करना3. जल संरक्षण के लिए नवाचारी समाधानों को प्रोत्साहित करना।
1. जल संरक्षण पर विशेषज्ञों के व्याख्यान।
2. जल प्रबंधन पर प्रदर्शनी।
3. जल संरक्षण के लिए नवाचारी समाधानों की प्रदर्शनी।
4. समुदाय के लिए जल संरक्षण के महत्व पर जागरूकता अभियान।
संस्थान द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी भी दी गई l
कार्यकर्म में अंबुजा फाउंडेशन के कार्यकर्ता व कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे l


EDITOR VS KHABAR