तमनार जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत हमीरपुर मे छत्तीस गढ़ शासन द्वारा संचालित अस्पताल जो इस छेत्र के 6गांव हमीरपुर भगोरा केनानी बहाल कुसमैल चकाबहाल बर कछार के लगभग 3000 जन संख्या मे महिला पुरुष बच्चों को जीवनदानी स्वास्थय केंद्र जो आज आरोग्य मन्दिर के नाम से जाना जाता है । कार्य कर्ता स्टाफ की कमी से जूझ रहा है जिसके कारण सप्ताह मे एक दिन भी खुला नहीं है। जबकि पास के सेन्टर जोब रो , पड़ी गांव मे वही केन्द्र प्रति दिन खुलता है। साप्ताहिक मीटिंग तमनार लिब रा जानें पर या टीकाकरण के कारण बंद रहती है। विगत 8माह से यह सेन्टर नियमित नहीं खुलती है। गर्भवती माता , शिशुओ का नियमित जांच के बाद दवा वितरण बी पी शुगर के मरीजों का चेक अप जो पुर्व मे इस सेंटर से लाभ ले रहे मरीज को बहुत परेशानी हो रही है। बगल मे आयुर्वेदिक अस्पताल खुला होने के कारण गरीब बीमार वृद्ध मरीज आस लगाके दूर गांवों से आते है। अस्पताल बंद होने से वापस घर जाना पड़ता है। पहले यहां गर्भ वती माताओं की प्रसव भी सफलता पूर्वक करा के खुशी से घर। जाते थे। इस छेत्र की सुपर वाई जर या ब्लाक के सेक्टर प्रभारी का निरी क्षण भी साल मे एक बार भी नहीं होता। मुख्यालय मे रहना तो छोड़िए सप्ताह मे तीन चार दिन भी अस्पताल खोलने को कर्मचारी को समय नही मिलना बड़ी दुख की बात है। ब्लाक , जिला के अन्य विभाग प्रति दिन आफिस खोल रहे है । तमनार के बी एम ओ महोदय जी से छेत्र के जनता हमीरपुर आरोग्य मन्दिर को नियमित संचालित कराने की गुहार करते है।

EDITOR VS KHABAR