48 घंटे बाद भी नही मिली छात्रा, पुलिस टीम बनाई गई, बस संचालकों से लेकर ड्राइवरों से किया जा रहा है पूछताछ

जगदलपुर. लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के कस्तूरबा कन्या आश्रम में पढ़ने वाली 6 वी की छात्रा का 48 घण्टे बाद भी कोई सुराग नही मिल पाया है, पुलिस के साथ ही आश्रम के लोग छात्रा की तलाश में जुटी हुई है, वही बस संचालकों से लेकर ड्राइवर आदि से भी पूछताछ चल रही है,
बताया जा रहा है कि लोहंडीगुड़ा में स्थित 100 सीटर कस्तूरबा कन्या आश्रम में ककनार की रहने वाली एक 14 वर्षीय छात्रा 2 दिन पहले ही अपने घर से वापस आई थी, छात्रा बुधवार की सुबह 10 बजे के लगभग आश्रम के पीछे रास्ते से जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी है, आश्रम अधीक्षिका श्यामबती कश्यप ने इस मामले की जानकारी पहले परिजनों को दी, उसके साथ ही लोहंडीगुड़ा पुलिस को दिया गया,
इस मामले में लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि बुधवार की सुबह ही छात्रा अचानक से बिना बताए चली गई है, वही अधीक्षिका के बताए अनुसार व आवेदन पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है, वही दशहरा के चलते छात्रा अपने घर ककनार गई हुई थी, वही 2 दिन पहले ही आई, ऐसे में छात्रा अभी तक अपने घर नही पहुँची है, ऐसा बताया भी जा रहा है कि इससे पहले भी 2 बार छात्रा इसी तरह हॉस्टल से जा चुकी है, फिलहाल पुलिस से लेकर परिजन छात्रा की तलाश में जुटी हुई है,
वही छात्रा को खोजने के लिए पुलिस की अलग अलग टीम भी बनाई गई है, जो छात्रा को खोजने में लगी हुई है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि छात्रा पीछे के दरवाजे से निकलने के बाद हो ससक्ट्स है कि किसी बस में सवार होकर कही चली गई होगी, वही उस क्षेत्र में चलने वाले बस ड्राइवरों से भी पूछताछ किया जा रहा है कि किसी ने उस छात्रा को देखा है कि नही, वही अन्य बस का इंतजार किया जा रहा है, जहाँ उसके वापस आने के बाद ही छात्रा की पहचान किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन 48 घंटो के बाद भी अब तक छात्रा का ना मिलना काफी चिंताजनक बना हुआ है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest