


उरबा के 13 प्रतिभावान खिलाड़ियों का जिलास्तरीय टूर्नामेंट के लिए हुआ चयन
मिलूपारा उरबा (तमनार) तमनार विकास खण्ड के सुदूर मोरगा पाठ कोयलांचल वनाच्छादित क्षेत्र में स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल उरबा के बालिका महिला खो खो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये एक कि बार फिर आपनी श्रेष्ठता साबित किये और खो खो का चैंपियनशिप अपने स्कूल के नाम किये।
संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार महिला खेलकुद प्रतियोगिता आंदोलन वर्ष 2024 _25 के तहत विकास खण्ड स्तरीय टूर्नामेंट तमनार की हृदय स्थली खूबसूरत मैदान हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित (18.10 2024) को हुई। जिसमें उरबा स्कूल के 13 होनहार खो-खो खिलाडियों का चयन रायगढ़ जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुई
चयनित खिलाडियों के नाम :_चयनित खिलाडियों में, सुमन राठिया, प्रियंका राठिया, पुनम नायक,अमिषा केरकेट्टा, तनुजा राठिया ,सविता राठिया, पूर्णिमा राठिया, रजनी राठिया ,छाया राठिया, गीता राठिया,नमिता राठिया, सुमन भगत तथा सीमा कलंगा है।
ग्राम पंचायतवार चयनित होनहार खिलाड़ियों की संख्या :_ग्राम पंचायत वार उभरते हुये खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :- ग्राम पंचायत उरबा से 03 (तीन), ग्राम पंचायत हिंझर 07 (सात) तथा ग्राम पंचायत पेलमा 03 (तीन) खिलाड़ियों के चयन हुई इस चयन पर सभी पंचायत प्रमुखों ने बधाईआ दी
शाला प्रबंधक एवं विकास समिति की ओर से अग्रिम बधाईयां:_ये खो खो के चयनित खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और मोरगा पाठ अंचल उरबा मिलूपारा के क्षेत्र के मान सम्मान गौरव को बढ़ाएंगे चयनित खिलाड़ीयो को शाला प्रबंधक एवं विकास सहित उरबा संकुल परिवार एवं अंचल वासियों ओर से ढेर सारी बधाइयां एवं शुभाकामनाएं दी गई।
अंत में संस्था प्रमुख की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह कामयाबी सफलता बच्चों के कठिन परिश्रम एवं अनुशासन और पालकों के प्रेम श्रद्धा भाव का परिणाम है संस्था की ओर से पुनः उनके खेल प्रशिक्षक एस. एक्का सर और सभी खिलाड़ियों को अशेष शुभकामनाएं दी गई तथा बैटर लक नेक्स्ट टाइम कही गई।

EDITOR VS KHABAR