हमीरपुर की बेटी बेला प्रधान को राष्ट्रपति से गोल्ड मेडल, क्षेत्र में जश्न का माहौल

तमनार क्षेत्र की हमीरपुर ग्राम पंचायत की बेटी बेला प्रधान ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के दम पर पूरे क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय में बी.एड. में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्वारा एकादश दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

बेला प्रधान ने अपनी शिक्षा ग्रामीण परिवेश में रहते हुए पूरी की। उन्होंने कक्षा 3 से 10 तक की पढ़ाई आदर्श विद्या मंदिर, आमागांव से पूरी की। इसके बाद 11वीं और 12वीं की शिक्षा अपने गृहग्राम हमीरपुर से प्राप्त की। बी.ए. की पढ़ाई उन्होंने तमनार कॉलेज से की, एम.ए. (अंग्रेजी) पटेलपाली से, और बी.एड. गुरु घांसीदास विश्वविद्यालय से पूरी की। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें यह ऐतिहासिक मुकाम दिलाया है।

बेला के पिता, सत्यदेव प्रधान, जो पेशे से एक आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं, और माता तपस्विनी प्रधान, जो एक गृहिणी हैं, इस गौरवशाली पल से बेहद खुश हैं। बेला ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के अटूट समर्थन को दिया। उनके दादा जी, जो एक सरकारी शिक्षक थे, का भी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है। उनके चाचा सुकदेव प्रधान और टिकेश्वर प्रधान भी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

गांव और पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया। उनके पिता सत्यदेव प्रधान ने कहा, “बेला ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। यह उसकी कड़ी मेहनत और परिवार के समर्थन का परिणाम है।”

बेला प्रधान की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। उनका यह सम्मान सभी युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest