रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकास खण्ड में पत्रकारिता को नए मुकाम तक पहुंचाने वाली संगठन प्रेस क्लब लैलूंगा के सभी सदस्यों ने मिल कर प्रेस क्लब लैलूंगा के नए अध्यक्ष को निर्विरोध और सर्वसम्मति से मनोनित किया है ।


बता दें चंद्रशेखर जायसवाल पिछले 9 – 10 वर्षो से लैलूंगा क्षेत्र में पत्रकरिता करते आ रहे हैं और हमेशा जन सरोकार के मुद्दो को उठाते हुए क्षेत्र में एक अलग छवि बनाएं हुऐ हैं ।
प्रेस क्लब लैलूंगा की बैठक में नए अध्यक्ष की चुनाव के साथ ही साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। जिस पर बहुत ही जल्द क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया । इस बैठक में पुर्व प्रेस क्लब लैलूंगा के दो अध्यक्ष अशोक कुमार भगत एवं उमेश अग्रवाल उपस्थित थे ।
जिन्होंने नए अध्यक्ष को उनकी नई जवाबदारी और जिम्मेदारी सौंपी और संगठन को हमेशा साथ लेकर चलने की बात कही । इस बैठक में प्रेस क्लब के अन्य सदस्य नीलाम्बर पटेल, ममता साहू, प्रमोद प्रधान, मनोज सतपथी, आदित्य बाजपेई, अशोक महंत, जितेंद्र सिंह ठाकुर, विनय गोयनका, शशिकांत बंजारा, तेज कुमार साहू,अखिलेश चौहान, रोहित चौहन, हीरालाल राठिया रानू साहू आदि उपस्थित रहें |
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की ओर से जिला उपाध्यक्ष पत्रकार असलम खान ने भी जन जन की आवाज को हमेशा शासन प्रशासन के समक्ष बुलंद करने वाले युवा एवं संवेदनशील पत्रकार चंद्रशेखर जायसवाल को लैलूंगा प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनने पर दिली मुबारकबाद पेश करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।।

EDITOR VS KHABAR