तमनार। सहयोग विद्या मंदिर के प्रतिभाशाली छात्र विशाल सिदार, जो एक साधारण व गरीब परिवार से आते हैं, ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में चयनित होकर विद्यालय, परिवार एवं पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
विशाल सिदार शुरुआत से ही एक अनुशासित, मेहनती और आदर्श छात्र रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने शिक्षा के प्रति अपना समर्पण बनाए रखा और आज उसकी परिणति एक बड़ी सफलता के रूप में सामने आई है।
विद्यालय के प्राचार्य वाई के शर्मा ने विशाल की सफलता पर गहरी प्रसन्नता जताई और कहा,
“विशाल जैसे छात्रों की सफलता यह सिद्ध करती है कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। विद्यालय को गर्व है कि ऐसा छात्र हमारे बीच से निकला है।”
सहयोग विद्या मंदिर परिवार ने विशाल सिदार और उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।

EDITOR VS KHABAR