हमीरपुर में सुशासन तिहार कार्यक्रम कल, समस्याओं के समाधान पर रहेगा फोकस

हमीरपुर में सुशासन तिहार कार्यक्रम कल, समस्याओं के समाधान पर रहेगा फोकस

हमीरपुर, 7 मई 2025 – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) घरघोड़ा के निर्देश पर हमीरपुर में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उदित नारायण नगाईच को नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रम में हमीरपुर के साथ-साथ भगोरा, खुरुसलेगा, गौरबहरी, समकेरा, पडिगांव, जोबरो, महलोई और देवगांव जैसे आसपास के ग्रामों के नागरिक अपनी समस्याएं और शिकायतें लेकर पहुंचेंगे। मौके पर ही इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

गर्मी और तेज धूप के बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था किए जाने की उम्मीद है। पेयजल, छाया, बैठने की व्यवस्था सहित सभी बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है ताकि ग्रामीणजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना तथा जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। यह कार्यक्रम लोगों को सरकारी तंत्र पर भरोसा दिलाने और प्रशासनिक पारदर्शिता की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।

देखना यह होगा कि इस शिविर में आने वाली समस्याओं का किस हद तक प्रभावी निराकरण किया जाता है और प्रशासन जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest